लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने सीतापुर के मछरेहटा निवासी युवती के शिकायत पर सआदतगंज निवासी मेहरुद्दीन और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। लेकिन पुलिस के डर से मेहरुद्दीन ने युवती से तुरंत निकाह कर लिया और बिना विदा कराए ही सऊदी अरब भाग गया। ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रुपए और गाड़ी की मांग भी की। विरोध पर उनके साथ मारपीट की गई।
विधिक आवाज समाचार |लखनऊ, उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |दिनांक 12 अप्रैल 2025
सीतापुर के मछरेहटा निवासी युवती की दोस्ती सआदतगंज गुलाब नगर निवासी मेहरुद्दीन से थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने निकाह का झांसा देकर यौन शोषण किया। पीड़िता ने सआदतगंज पुलिस से शिकायत की तो आरोपी के परिवार वालों ने निकाह कराया, पर विदा नहीं कराया और सऊदी भाग गए।