बिहार के नालंदा जिले में आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक पीपल का विशाल पेड़ देवी स्थान (मंदिर) पर गिर पड़ा, जिससे वहां शरण लिए हुए करीब 12-15 लोग मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।
विधिक आवाज़ समाचार | पटना, बिहार
रिपोर्टर: राजेश कुमार यादव| 11 अप्रैल 2025
यह हादसा उस समय हुआ जब बारिश और तूफान से बचने के लिए ग्रामीण मंदिर में छिपे हुए थे। अचानक आई तेज़ हवा में पीपल का पेड़ उखड़कर मंदिर की छत पर जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, एसडीओ नितिन वैभव काजले और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युद्धस्तर पर जारी है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई मवेशी भी मारे गए हैं। अब भी कुछ लोग मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
यह हादसा केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि ग्रामीण व्यवस्था, पुराने पेड़ों की अनदेखी और आपातकालीन संसाधनों की परीक्षा है।
#Vidhikawaj #VidhikawajNews #बिहार_तूफान #नालंदा_हादसा #मंदिर_दुर्घटना #NaturalDisaster #BreakingNews #BiharStorm

