"इंदौर पुलिस का सराहनीय कदम: आगजनी व उत्कृष्ट पुलिसिंग में योगदान देने वाले 19 जांबाज़ पुलिसकर्मी सम्मानित"
विधिक आवाज़ समाचार |इंदौर |08 अप्रैल 2025विशेष संवाददाता सह संपादक विश्वामित्र अग्निहोत्री
आगजनी राहत कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, कुल 19 अधिकारियों/कर्मचारियों को मिला नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रारंभ किए गए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 19 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पलासिया स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कार्मिक/व्यवस्थापन) श्री अमित सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने सम्मानित पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य कार्य व सम्मानित अधिकारीगण:
तिलक नगर क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना में राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता दिखाने वाले निम्न 6 पुलिसकर्मी विशेष रूप से सम्मानित किए गए:
अति. पुलिस उपायुक्त सुश्री संध्या राय
उनि. नवीन पाठक
प्र.आर. 3343 महेश
आरक्षक 2217 शिवदत्त, 441 अतुल, 3773 बलवीर
अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान के लिए:
उनि. अनिल कुमार शर्मा – जिलाबदर बदमाश एवं उसके साथी को दो चाकुओं सहित पकड़ने में सक्रिय भूमिका।
आर. 2078 त्रिलोक, 2232 राधाराम – थाना जूनी इंदौर
आर. 4653 देवेंद्र पाटीदार, 2414 बृजेंद्र चौहान – यातायात थाना
(चेटीचंड महोत्सव के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने में योगदान)
यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य हेतु:
उनि. प्रकाश किरार, सैनिक 579 रामभुवन शुक्ला – मधुमिलन चौराहा
सउनि. जितेंद्र मंडलोई – पाटनीपुरा क्षेत्र
प्रशासनिक सहयोग हेतु:
प्र.आर. 2657 शैलेंद्र प्रताप सिंह, आर. 3896 भूपेश शर्मा – विधानसभा/संसदीय प्रश्नों की समय पर रिपोर्टिंग
सउनि (अ). गोविंद सिंह रैकवाल – रिकॉर्ड शाखा का समय पर प्रबंधन
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करना है, बल्कि अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी प्रेरित करना है कि वे कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ समाज की सेवा करें।
#Vidhikawaj #विधिकआवाज़ #IndorePolice #सम्मान #PublicSafety
