10 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के बागपत के जोनमाना गांव में ऑनर किलिंग (Honour Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पिता पुष्पेंद्र (Puspendra) अपने परिवार के साथ शहर गया था, जबकि उसकी बेटी दृष्टि (Drishti) घर पर अकेली थी। परिवार के जाते ही दृष्टि ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) बलराम (Balram) को घर बुला लिया।
बागपत, उत्तर प्रदेश | विधिक आवाज़ समाचार | रिपोर्ट: राजेश कुमार यादव