बागपत में ऑनर किलिंग (Honour Killing): बेटी को बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ देख पिता ने दोनों की हत्या (Murder) की


10 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के बागपत के जोनमाना गांव में ऑनर किलिंग (Honour Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पिता पुष्पेंद्र (Puspendra) अपने परिवार के साथ शहर गया था, जबकि उसकी बेटी दृष्टि (Drishti) घर पर अकेली थी। परिवार के जाते ही दृष्टि ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) बलराम (Balram) को घर बुला लिया।

बागपत, उत्तर प्रदेश | विधिक आवाज़ समाचार | रिपोर्ट: राजेश कुमार यादव

समय से पहले घर लौटे पिता ने अपनी बेटी को बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से से बेकाबू हुए पिता ने मौके पर ही दोनों की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। इस खौफनाक वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं, बलराम के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह एक सोची-समझी साजिश (Conspiracy) के तहत किया गया हत्या (Murder) का मामला है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह घटना समाज में अब भी मौजूद ऑनर क्राइम (Honour Crime) की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, जहां पारिवारिक प्रतिष्ठा के नाम पर निर्दोषों की जान ले ली जाती है।








Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال