इंदौर में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं


इंदौर। शहर के लसूडिया मोरी इलाके में सोमवार दोपहर सृजन टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

इंदौर|विधिक आवाज समाचार | विश्वामित्र अग्निहोत्री
 

लकड़ी और टेंट का सामान होने से तेजी से फैली आग लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, आग दोपहर करीब 12 बजे लगी। गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ी, टेंट और अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। शुरुआती दौर में पानी की कमी के कारण आग विकराल रूप लेती गई।

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। गोदाम खुले क्षेत्र में था, जिससे आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया। हालांकि, कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण धुआं काफी दूर तक फैल गया।

कोई हताहत नहीं, जांच जारी
गोदाम और टेंट हाउस मनोज सोलंकी का बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।

#IndoreFire #TentHouseFire #इंदौर_समाचार #Vidhikawaj #VidhikawajNews

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال