इंदौर में ड्रग तस्करों पर शिकंजा: पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, एमडी ड्रग बरामद


इंदौर। शहर में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एमडी ड्रग बरामद की गई है। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा और अब मामले की जांच की जा रही है।

इंदौर|विश्वामित्र अग्निहोत्री की खास खबर 

पहली गिरफ्तारी: पुलिस को देखकर भागा, पकड़ा गया क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल नईम, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, एमडी ड्रग की तस्करी करता है। रविवार रात जानकारी मिली कि वह एमआर 4 इलाके में किसी को ड्रग डिलीवरी देने जा रहा है। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 13 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग बरामद हुई। दानिश 9वीं तक पढ़ा है और उसके खिलाफ पहले से नशे के दो मामले दर्ज हैं।

दूसरी गिरफ्तारी: आदिल उर्फ गोलू खान दबोचा गया
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने आदिल उर्फ गोलू खान, निवासी आजाद नगर, को 14 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया। आदिल छठवीं तक पढ़ा है और अलमारी बनाने का काम करता है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ड्रग नेटवर्क की हो सकती है बड़ी खुलासा
क्राइम ब्रांच अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में अन्य ड्रग सप्लायर्स और पैडलर्स के नाम सामने आ सकते हैं। इंदौर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है और इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।

#IndoreCrime #DrugsFreeIndore #इंदौर_पुलिस #Vidhikawaj #VidhikawajNews
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال