फिल्म अभिनेता रवि किशन को मिला आईएफए अवार्ड, प्रशंसकों को समर्पित किया सम्मान


गोरखपुर। भारतीय सिनेमा और राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके गोरखपुर सदर के सांसद एवं मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ला को 10 मार्च 2025 को फिल्म लापता लेडीज़ में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए आईएफए अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

विधिक आवाज समाचार  | गोरखपुर उत्तर प्रदेश 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव  |10मार्च 2025

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए रवि किशन शुक्ला ने कहा, की 

यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम का आभार जताते हुए कहा, इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह पुरस्कार पूरी टीम की मेहनत और लगन का परिणाम है। मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। 

बतादें कि फिल्म "लापता लेडीज़" की झलक निर्देशक किरण राव द्वारा निर्देशित लापता लेडीज़ एक अनोखी कहानी है, जो दो नवविवाहित दुल्हनों के रेलवे यात्रा के दौरान बदल जाने पर आधारित है। इस हास्य और संवेदनशीलता से भरी कहानी में रवि किशन के अलावा लापता आमिर खान करना चाहते थे, पर ये रवि किशन ने कर दिया।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال