मंदसौर जिले में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री कपिल मेहता ने न्यायालय परिसर से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निंगवाल, न्यायाधीशगण, एमपीईबी एवं बीएसएनएल के अधिकारीगण, अधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधिक आवाज़ न्यूज़ |रिपोर्टर: श्यामलाल चंद्रवंशी,
मंदसौर |6 मार्च 2025
लोक अदालत का उद्देश्य और लाभनेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनता को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाना है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निंगवाल ने बताया कि ये प्रचार वाहन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोक अदालत के महत्व और इसके फायदों की जानकारी देंगे। लोक अदालत में छोटे-मोटे विवादों का त्वरित और बिना ज्यादा खर्चे के निपटारा किया जाता है, जिससे समय और धन की बचत होती है।
जन-जन तक पहुंचेगी लोक अदालत की जानकारी
इन प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को लोक अदालत की प्रक्रिया और उसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों के निपटारे के लाभ के बारे में जागरूक किया जाएगा। इससे अधिक से अधिक लोग लोक अदालत का लाभ उठा सकेंगे और अपने लंबित मामलों का शीघ्र समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
सारांश:
📌 नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन न्यायालय परिसर से रवाना।📌 प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।📌 लोक अदालत से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे प्रचार वाहन।📌 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
👉 आमजन से अपील: यदि आपके पास राजीनामा योग्य प्रकरण (जैसे - बैंक ऋण, बिजली-पानी के बिल, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना आदि) लंबित हैं, तो नेशनल लोक अदालत में जाकर उनका शीघ्र और सौहार्दपूर्ण निपटारा करवाएं।