नवांकुर संस्था ने गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए सकोरे, जल संगोष्ठी में हुआ शीतल प्याऊ का शुभारंभ


नाटाराम/सीतामऊ, मध्यप्रदेश – गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति द्वारा आदर्श ग्राम नाटाराम में जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों के लिए शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया और पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए।

विधिक आवाज़ रिपोर्टर – श्यामलाल चंद्रवंशी

जल संरक्षण पर जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद सीतामऊ के विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने संबोधित करते हुए कहा कि जल के अपव्यय को रोकना ही जल संरक्षण है। गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक है, और संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की जानी चाहिए।

परामर्शदाता हेमंत गौड़ ने कहा कि जल संरक्षण सामूहिक प्रयास से ही संभव है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में जागरूक होना होगा। वहीं एसडीएम स्टेनो रायसिंह बघेल ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है।

नवांकुर संस्था का सराहनीय प्रयास

परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने बताया कि नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति आदर्श ग्राम के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्वाल-बाल समिति और नवांकुर संस्था के सहयोग से ठंडे पानी की प्याऊ और पक्षियों के लिए सकोरे लगाने का कार्य किया गया, जो एक अनुकरणीय पहल है।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग

इस अवसर पर ग्वाल-बाल समिति और नवांकुर संस्था के सदस्य विदेश पाटीदार, नंदकिशोर माली, जीतू गुर्जर, विरमलाल धनगर, दिलवर गुर्जर, सुरेश पेंटर, किशोर पाटीदार, अनवर मंसूरी, हमिद खान, शफी मोहम्मद, सचिव प्रेमसिंह राठौड़, सहायक सचिव हरिओम गंधर्व, इसराइल मंसूरी, शंभूलाल चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस प्रकार, जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन की दिशा में नवांकुर संस्था का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। 


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال