एक संस्था ने लिस्ट बनाई है तो सिर्फ मुशर्रफ के जमाने में 8000 बलोच मिसिंग पर्सन की लिस्ट है।
विधिक आवाज समाचार |लखनऊ उत्तरप्रदेश
राजेश कुमार यादव की कलम से| 12 मार्च 2025
मुशर्रफ ने बलोचों का खतरनाक नरसंहार किया था, इसमें केंद्रीय मंत्री रहे सांसद रहे बलूचिस्तान के सबसे बड़े नेता नवाब बुगती की हत्या भी शामिल है।
उसके बाद से बलोच लोगों के अंदर पंजाबियों और मुहाजिरों के प्रति एक खतरनाक नफरत भर गई।
इसी बलूचिस्तान में शक्तिपीठ हिंगलाज देवी माँ का मंदिर है बलोच लोग उसकी देखभाल रखवाली करते हैं।
बलूचिस्तान में कभी किसी हिंदू की हत्या नहीं हुई। कुछ महीने पहले दो हिंदुओं की हत्या हुई थी तो पता चला कि उसे सिंध के डाकुओं ने मारा है।
आज बलूचिस्तान की बलोच लोगों की सबसे बड़ी नेता डॉक्टर महरंग बलोच है जो एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं उनके पिताजी भी और दो भाई मिसिंग पर्सन की लिस्ट में है।
उन्होंने बलोचों की आवाज बनने के लिए अभी तक शादी नहीं की और बलोच लोगों के मुद्दे उठाती रहती हैं।
पाकिस्तान इनसे इतना डरता है की एक बार यह अमेरिका का नागरिक सम्मान लेने जा रही थी तो इन्हें कराची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
एक बार जब यह बलूचिस्तान से बलोच लोगों का काफिला लेकर इस्लामाबाद पैदल आ रही थी तब इस्लामाबाद के एक चौराहे पर पाकिस्तान सेना का एक ब्रिगेडियर ने इन्हें जब रोका तब उन्होंने उस ब्रिगेडियर से कहा कि तुम्हारी बहादुरी हम बलोचों पर ही क्यों आती है।भारत के सामने तुम्हारी पतलून गीली हो जाती है।
याद है 1971 में बंगालियों और भारतीय सेना ने तुम लोगों के पतलून उतरे थे और तुम लोगों ने दुनिया का सबसे बड़ा सरेंडर किया था तुम्हें तो कश्मीर बॉर्डर पर होना चाहिए, भारत के बॉर्डर पर होना चाहिए, तुम यहां क्या कर रहे हो तब उसे ब्रिगेडियर का चेहरा देखने जैसा हो गया था।