ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: अगरदा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण
रिपोर्ट: अनिल उपाध्याय, खातेगांव
खातेगांव। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से अगरदा गांव में 40 लाख रुपये की लागत से बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) का लोकार्पण विधायक आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
पंचायत स्तर पर मिलेगा प्राथमिक उपचार
विधायक शर्मा ने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से ग्रामीणों को अब पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने पंचायत में अब तक हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया, जिनमें ग्रिड, सरकारी स्कूल, नदी पर स्टॉप डेम का निर्माण प्रमुख हैं।
सोसायटी भवन को भी मिली स्वीकृति
विधायक ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में एक सोसायटी भवन के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस मौके पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया, मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, मंडल महामंत्री अशोक यादव, विनोद कुमरे, आरएन यादव, बलराम सेवलिया और पूर्व मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान
कार्यक्रम के दौरान गांव के दूरस्थ मजरा-टोले में रहने वाले ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराया। इस पर विधायक शर्मा ने तुरंत ट्यूबवेल खनन कराने की स्वीकृति प्रदान कर ग्रामीणों को राहत देने का आश्वासन दिया।
संचालन एवं आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण पंवार ने किया, जबकि स्वागत भाषण मंडल मंत्री तुलाराम पंवार ने दिया। कार्यक्रम का आभार सरपंच प्रतिनिधि गोलू खदाव ने व्यक्त किया।
(फोटो: विधायक आशीष शर्मा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण करते हुए)
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️



