"बेटियां बोझ नहीं, लक्ष्मी हैं! खातेगांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 132 विवाह संपन्न"


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: खातेगांव में 132 जोड़ों ने लिए सात फेरे, विधायक ने दी शुभकामनाएं

खातेगांव। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत खातेगांव कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 132 वर-वधुओं का विवाह एवं निकाह पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।


87 विवाह और 45 निकाह संपन्न

खातेगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.पी. राजोरिया ने बताया कि देवास कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं विधायक के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 87 हिंदू जोड़ों का विवाह और 45 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। इस दौरान वर-वधुओं की भव्य शोभायात्रा सुषमा स्वराज स्टेडियम से मंडी प्रांगण तक निकाली गई, जिस पर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर नवविवाहित जोड़ों का स्वागत किया।


विधायक ने गाया विदाई गीत

वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए विधायक पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि सरकार की इस योजना से बेटियों के विवाह की चिंता दूर हो रही है और अब वे बोझ नहीं, बल्कि लक्ष्मी के रूप में देखी जा रही हैं। विदाई के समय उन्होंने खुशी-खुशी विदा करने का संदेश देते हुए बेटियों के सम्मान में एक गीत भी गाया।

विवाह स्थल पर दी गई सहायता राशि

समारोह में कन्याओं को विवाह स्थल पर ही सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इसके लिए महिला कर्मचारियों की विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं, विवाह स्थल पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पेयजल, स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति की विशेष निगरानी की गई, ताकि आयोजन में किसी तरह की असुविधा न हो।


कार्यक्रम में रहे ये विशिष्टजन उपस्थित

कार्यक्रम में विधायक पंडित आशीष शर्मा, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी आदित्य तिवारी, तहसीलदार अरविंद दिवाकर, मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, भाजपा नेता वीरेंद्र राजावत, पुरुषोत्तम व्यास, ललित गुर्जर, डॉ. आर.एन. यादव, लक्ष्मीनारायण गोरा, डॉ. अकबर खान, सीएमओ निखिलेश चिंतामण, गोपाल अग्रवाल, सीडीपीओ रामप्रवेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
रिपोर्ट: अनिल उपाध्याय, खातेगांव
संपर्क: 9753414558


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال