बुजुर्ग की सेवा करने आए युवक ने की घर में चोरी, पुलिस ने 36 घंटे में किया गिरफ्तार


घर पर बुजुर्ग की सेवा करने आये युवक ने ही कर दिया था, नगदी और जेवरात पर हाथ साफ

पुलिस थाना परदेशीपुरा ने मात्र 36 घंटे में वारदात का खुलासा कर, आरोपी को कर लिया गिरफ्तार

पुलिस ने 08 घण्टे सतत् मूसाखेड़ी में सर्च कर दबोचा आरोपी को

आरोपी से नगदी 7,000 रुपये व डेढ़ लाख रुपये कीमत के जेवरात किये जप्त

आरोपी को चचेरे भाई के उपचार के लिए थी रुपयों की आवश्यकता, तो बन गया चोर 


यह घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां एक बुजुर्ग की सेवा के लिए आए युवक ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 36 घंटों के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बुजुर्ग के घर से नगदी 7,000 रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चोरी किए थे। पुलिस ने लगातार 8 घंटे तक मूसाखेड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने चोरी की।

इंदौर के पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.11.2024 को दोपहर में फरियादी अपर्णा मेहता निवासी 355 क्लर्क कालोनी इन्दौर ने उसके घर से नगदी 50,000/ रुपये और सोने ब्रेसलेट व अन्य आभूषण चुराए जाने की रिपोर्ट की थी और उसके घर बिमार पिता किर्ती कुमार की सेवा के लिए बुलाए गए युवक अजय सिसोदिया ने मौका देखकर घर के ऊपरी भाग में उक्त चोरी की है ये शंका जताई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 502/2024 धारा 303 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


विपत्ति से घिरे परिवार में यूं चोरी हो जाना, अत्यन्त खेदजनक, दुर्भाग्य युक्त गम्भीर मामला था । अतः उक्त प्रकरण को देखते हुए पुलिस आयुक्त इन्दौर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पु.उपा.जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह एवं स.पु.आ.परदेशीपुरा श्री शिवेंदु जोशी ने थाना प्रभारी निरी पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाया गया।

थाना प्रभारी ने सउनि शोभाराम जाटव, प्र.आर. 3326 देवेन्द्र यादव और आर 474 जयवेन्द्र की टीम को आरोपित की शीघ्र घेरा बन्दी कर माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया । टीम ने सतत् 08 घण्टे मूसाखेड़ी क्षेत्र में गली गली की खाक छानकर उक्त आरोपी को चिन्हित कर धरदबोचा और फिर आरोपी से मामलें में चोरी की गई राशि में से 7,000/ रुपये नगद व सोने का ब्रेसलेट, मंगलसूत्र तथा चांदी के अन्य आभूषण कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । 

इस प्रकार पुलिस ने घर में सेवा करने आये युवक जो हाथ साफ(चोरी) कर भाग गया था को घटना के पश्चात् मात्र 36 घण्टे में गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। आरोपी को चचेरे भाई के उपचार के लिए थी रुपयों की आवश्यकता, तो नगदी व जेवर देखकर उसकी नियत डोल गई और बन गया चोर।

आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी का नाम -

अजय सिसोदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सामानेरा तराना उज्जैन, वर्तमान पता 31 मयूर नगर इऩ्दौर

 आपराधिक रिकार्ड-

1.संयोगितागंज में धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध, 

2. परदेशीपुरा में अपराध धारा 303 बीएनएस का अपराध

सराहनीय भूमिका- जक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी पंकज द्विवेदी व टीम के सउनि शोभाराम जाटव, प्र.आर. 3326 देवेन्द्र यादव और आर 474 जयवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


🙏पोस्ट बाय विश्वामित्र अग्निहोत्री 

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال