मंदसौर : ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने बेटी बचाओ अभियान के तहत निकाली जन जागरण रैली व मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने बेटी बचाओ अभियान के तहत निकाली जन जागरण रैली व मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

आज कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में महिलाओं एवं अबोध बालिकोंओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सीतामऊ नगर में जन जागरण रैली निकालकर आमजन को जागरूक करने एवं बेटियों को बचानें के लिए प्रेरित किया गया ।


माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावटी ने कर तहसीलदार महोदय मनोहर लाल वर्मा को देकर यह मांग की गई की प्रदेश अबोध बालिकाओं एवं महिलाओं पे अत्याचार में नंबर वन बन चुका है लगातार अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं ।


एक तरफ तो आपकी सरकार लाड़ली बहना की बात करती हैं महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन दोषियों पर कोई कठोर कार्रवाई आपकी सरकार के द्वारा नहीं की जाती है ।

दोषी बैखोफ होकर घूम रहे हैं उन्हें ना तो सरकार का डर है ना कानून का यदि आपने दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं की व अबोध बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं की तो आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश बंद का आह्वान कांग्रेस पार्टी करेगी। इस अवसर पर बेटी बचाओ अभियान जन जागरण रैली को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार व जिला महामंत्री भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जन जागरण रैली को संबोधित करते हुए आमजन को बेटी बचाने हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी ने उपवास रखकर कन्या पूजन भी किया। 


इस अवसर जिला महामंत्री दिनेश सेठिया, राजीव गांधी पंचायती राज जिला संयोजक महेश पाटीदार, भंवर लाल पटेल, पवन शर्मा, रमेश मालवीया, लक्ष्मण सिंह डाबड़ी, कचरू लाल सूर्यवंशी, पृथ्वी पाल सिंह लावरी, कार्यकारी अध्यक्ष तेजपाल सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल जाट, अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष भागीरथ भंभोरिया, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह चौहान, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपक सोलंकी, ब्लॉक महामंत्री मुन्नालाल मालवीय, मांगीलाल कांठा, ब्लॉक महामंत्री कमलेश चौहान, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंडलम अध्यक्ष प्रकाश मोरखेड़ा, मंडलम अध्यक्ष नारायण सिंह महुवी, नागुसिंह गुर्जर, प्रतीक गिरोटिया, तरुण बारोला, शिवकरण लदुना, श्यामलाल बामनिया, पंकज टेलर, विष्णु राठौर, बबलू बैरागी, आदि लोग उपस्थित थे।



विधिक आवाज़ न्यूज़ _संवाददाता मुबारिक मंसूरी_ मन्दसौर जिला ब्यूरो चीफ_।


विज्ञापन :




Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال