इंदौर: इंदौर में डेंगू तेजी से बढ़ रहा, 9 नए क्षेत्रों में प्रकोप सभी से अनुरोध ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।


इंदौर में डेंगू तेजी से बढ़ रहा, 9 नए क्षेत्रों में प्रकोप, भंवरकुआं के Boys-Girls होस्टल और चाय दुकानों पर भी लार्वा मिला, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी

इंदौर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। 9 क्षेत्रों में नए मरीज मिले हैं और आंकड़ा 400 के पार चला गया है। इन मरीजों में 4 साल के मासूम बच्चे से लेकर 48 साल तक के मरीज शामिल हैं। मलेरिया विभाग के अनुसार कल 9 मरीजों की ब्लड रिपोर्ट मिलने के बाद इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या कल तक 405 हो गई है।

मलेरिया विभाग के अनुसार सेंट्रल जेल, एबी रोड एक्सिस बैंक के पीछे, जॉय बिल्डर्स कॉलोनी ओल्ड पलासिया, बाबूल नगर पालदा, नालंदा परिसर केसरबाग रोड, सेल टैक्स कॉलोनी गुमास्ता नगर, भंवरकुआं, ट्रैजर विहार कॉलोनी, वात्सल्य नगर में नए डेंगू पीड़ित मिले हैं। 

मलेरिया विभाग की टीम को भंवरकुआं चौराहा इलाके के बॉयज होस्टल, टॉयर की दुकान, चाय- कॉफी कैफे सहित कंस्ट्रक्शन साइट यानी भवन निर्माण स्थलों पर जांच करने के दौरान जमा पानी में डेंगू बुखार वाले मच्छरों का लार्वा पाया गया। मलेरिया अधिकारी के अनुसार निगम के अधिकारियों ने तत्काल सभी का 500-500 रुपए का ऑनस्पॉट फाइन कर जुर्माना वसूला।



मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए विधिक आवाज समाचार समूह के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें*

WWW.vidhikawaj.live 

व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करे 

https://whatsapp.com/channel/0029Va4UnjV90x305KikpJ2a

Post by vishwamitra Agnihotri

Post by vishwamitra Agnihotri 


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال