आयुष्मान आपके द्वार के तहत शपथ ग्रहण की गई
उज्जैन 20 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार थीम पर इस वर्ष का आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े के अन्तर्गत 20 सितम्बर को सीएमएचओ कार्यालय में आयुष्मान शपथ का आयोजन किया गया। डॉ.के.सी.परमार जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत के द्वारा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को आयुष्मान की शपथ दिलाई गई। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान (दिनांक 20 से 30 सितम्बर 2024 तक) विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा- 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम, 22 सितम्बर को समस्त स्तरो पर आयुष्मान प्रचार-प्रसार, 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस गतिविधियां, 24 सितम्बर को आयुष्मान कार्य स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर, 25 सितम्बर को जिला स्तर पर कार्यशाला/चर्चा सत्र, 26 सितम्बर को ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान मेला एवं जांच शिविर, 27 सितम्बर को 70 वर्ष के नागरिको हेतु आवश्यक कार्य, 29 सितम्बर को राज्य स्तर पर आयुष्मान दौड़ का आयोजन तथा 30 सितम्बर को समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।