इंदौर में पहली बार आईकॉन दादा साहेब फाल्के फैशन लाइफस्टाइल अवार्ड ।
इंदौर में 21 सितंबर 2024 को दादा साहब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवार्ड एवं द ग्लोबल नेक्स्ट सिंगिंग स्टार सीजन 1 फस्ट KK ब्रदर्स फिल्म के द्वारा होने जा रहा है । यह प्रतिष्ठित अवार्ड शो इंदौर के फाइव स्टार मैरियट होटल में आयोजित होगा इस इवेंट की खास बात यह है कि इसके पिछले तीन संस्करण सफलतापूर्वक मुंबई के 7 स्टार होटल सहारा में भी आयोजित हुए हैं और इस बार आयोजन इंदौर में किया जा रहा है इसमें बजरंगी भाईजान मूवी की फेमस हर्षाली मल्होत्रा जिन्होंने फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाया था वह मुख्य अतिथि के रूप में इस अवॉर्ड शो में सामिल होगे ।
इस आयोजन का उद्देश्य फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं का सम्मानित भी किया जाएगा । हर्षाली मल्होत्रा, कुलदीप खरे ,राजा रेंचो ,एवं कवि दीक्षित की उपस्थिति न केवल इस इवेंट का आकर्षक बनाएगी बल्कि युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन भी देगी ।KK ब्रदर द्वारा बताया गया कि हमारी टीम इंदौर के स्कूलों में जाकर नई-नई प्रतिभाओं को ढूंढ के लाएंगे एवं उनको अपना कला दिखाने के लिए हमारे द्वारा एक प्लेटफार्म दिया जाएगा जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आईए जानते हैं KK ब्रदर्स से अवार्ड के बारे में ओर इंदौर मे होने वाले इस भव्य आवर्ड के बारे मे ।
इंदौर से कमलेश मौर्य की रिपोर्ट

