इंदौर तेजाजी नगर कैलोद फाटा बना हादसों का मंजर


मध्‍यप्रदेश में आए दिन भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं, दरसअल अब ये खबर इंदौर से सामने आई है। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में  कैलोद फाटा जहा आए दिन हादसे हो रहे है और अभी तक कई जाने जा चुकी है । कई लोग एक्सीडेंट  से दर्दनाक हादसे  होते रहते है।

दरअसल तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैलोद फाटा जो की हादसों का चर्चित स्थान बन गया है जहा आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है और लोगो की जान चली जाती है । जिसका एक मात्र कारण यह है की जब NHAI द्वारा यह रोड बनाया गया जब यहां पर कोई भी डिवाइडर या रोड पार करने के लिए चौराहा नहीं बनाया गया था ,  इसके बाद कैलोद करताल के ग्रामीण वासियों ने आक्रोश में आकर रोड बीच में से तोड़कर आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जो की सही तरीके से नहीं होने के कारण यहां हादसे से होते रहते हैं ।


कैलोद करताल के लोगों का कहना है कि जब यह रोड बनाया जा रहा था तब सभी रहवासियों ने शासन से यह अपील की थी , और रोड बनाने वाली कंपनियों को भी कहा था कि यहां पर बीच में आने-जाने के लिए रास्ता जरूर बनाएं लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था जिसके बाद से उन्हें आने-जाने में दिक्कत होने लगी, क्योंकि कैलोद से उस पार जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिसके कारण रहवासियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी । कई बच्चे ऐसे हैं जो रोड के उसे पार स्कूल जाते हैं , मंदिर जाते हैं , और उन्हें आने जाने में परेशानी होती है , उसके साथ ही तेजाजी नगर स्थित तेजा मंदिर में भी प्रतिवर्ष तेजाजी महाराज का मेला लगता है जहां पर हजारों की तादाद में लोग आते हैं और यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है ।

NHAI पहुंचा कैलोद फाटा का रास्ता बंद करने ।

आए दिन एक्सीडेंट होने के कारण NHAI  तक शिकायत पहुंची जिसके बाद NHAI कर्मचारी रास्ता बंद करने के पहुंचे जिसको देखकर सभी रहवासी वहां पर इकट्ठा हुए और रास्ता रोकने को लेकर विवाद की स्थिति बनने लगी ।

थाना तेजाजी नगर प्रभारी सहित आला अधिकारी भी पहुंचे ।

स्थिति की देखते हुए तेजाजी नगर थाना प्रभारी उनकी टीम वहा पहुंची साथ में एडिशनल एसी पी तेजाजी नगर आलोक जी भी मौजूद थे और उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगो को आश्वासन दिया की आगे हादसे न हो इसके लिए NHAI से बात चीत करके उचित सॉल्यूशन निकाला जायेगा। 

तेज गति से आने वाले वाहनों से होती है दुर्घटना ,  रोड पर छोटे , स्पीड ब्रेकर है  जो दूर से वाहन चालक को दिखाई नहीं देते है ,  और हादसे हो जाते है ।

🙏🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️

पोस्ट बाय: विश्वामित्र अग्निहोत्री विधि का समाचार 



Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال