दरअसल तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैलोद फाटा जो की हादसों का चर्चित स्थान बन गया है जहा आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है और लोगो की जान चली जाती है । जिसका एक मात्र कारण यह है की जब NHAI द्वारा यह रोड बनाया गया जब यहां पर कोई भी डिवाइडर या रोड पार करने के लिए चौराहा नहीं बनाया गया था , इसके बाद कैलोद करताल के ग्रामीण वासियों ने आक्रोश में आकर रोड बीच में से तोड़कर आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जो की सही तरीके से नहीं होने के कारण यहां हादसे से होते रहते हैं ।
NHAI पहुंचा कैलोद फाटा का रास्ता बंद करने ।
आए दिन एक्सीडेंट होने के कारण NHAI तक शिकायत पहुंची जिसके बाद NHAI कर्मचारी रास्ता बंद करने के पहुंचे जिसको देखकर सभी रहवासी वहां पर इकट्ठा हुए और रास्ता रोकने को लेकर विवाद की स्थिति बनने लगी ।
थाना तेजाजी नगर प्रभारी सहित आला अधिकारी भी पहुंचे ।
स्थिति की देखते हुए तेजाजी नगर थाना प्रभारी उनकी टीम वहा पहुंची साथ में एडिशनल एसी पी तेजाजी नगर आलोक जी भी मौजूद थे और उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगो को आश्वासन दिया की आगे हादसे न हो इसके लिए NHAI से बात चीत करके उचित सॉल्यूशन निकाला जायेगा।
तेज गति से आने वाले वाहनों से होती है दुर्घटना , रोड पर छोटे , स्पीड ब्रेकर है जो दूर से वाहन चालक को दिखाई नहीं देते है , और हादसे हो जाते है ।
🙏🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️
पोस्ट बाय: विश्वामित्र अग्निहोत्री विधि का समाचार

