रोहनाखुर्द के माध्यमिक और प्राथमिक शाला स्कूल प्रांगण में स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कर शपथ दिलाई गई
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन और म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा चयनित सेक्टर सारना की नवांकुर संस्था आधार फाउंडेशन एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और रोहनाखुर्द के माध्यमिक और प्राथमिक शाला स्कूल रोहनाखुर्द स्कूल प्रांगण में स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कराया और शपथ दिलाई गई। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही सफाई के बारे में उनको बताया गया और सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अपने घर, स्कूल प्रांगण, गांव, मोहल्ले में सफाई रखने के लिए कहा गया, जिसमें नवांकुर संस्था आधार फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता पांडे, ग्राम समिति के अध्यक्ष संतोष यदुवंशी, सचिव श्री भूरा, ग्राम के सरपंच श्री राजू टेकाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थियों सहित सभी ग्रामवासियों का सक्रिय योगदान रहा।