कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, ए.सी.ओ. श्री पी.राजोदिया, सीईओ जनपद पंचायत श्री तरूण राहंगडाले व जिला स्वच्छता समन्वयक श्री सुधीर कृषक के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रध्दांजलि देने के लिये स्वच्छता ही सेवा के रूप में आज इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.जैमिनी खानवे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री रितेश मालवीय ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी