मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को ऐसे कृत्य के लिए क्षमा नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि वे जमीन नामंतरण, बंटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। आमजन के हितों के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा।

रीवा: मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर पांच हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाए

रीवा की लोकायुक्‍त टीम ने मऊगंज के अपर कलेक्‍टर को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उन्‍होंने जमीन के बंटवारे के मामले में 20 हजार रुपए मांगे थे। इसमें से 10 हजार रुपए वो ले चुके थे। 5 हजार रुपए माफ कर दिये थे। बचे हुए 5 हजार लेते हुए धरा गए।


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال