इंदौर में ऑटो रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई के बाद पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा


पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में ऑटो ड्राइवर पुलिस कमिश्नर से मिले-जांच के बाद कार्रवाई का दिया  आश्वासन ।


इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिड़कर, श्याम कुशवाह, निलेश सूर्यवंशी ने  बताया है कि दोपहर 2:00 बजे पुलिस कमिश्नर ऑफिस सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित ऑटो रिक्शा ड्राइवर एवं बैटरी ऑटो चालक दो थाना क्षेत्र बाणगंगा एवं एरोड्रम में अलग-अलग ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को लेकर इकट्ठा हुए सभी ने एक स्वर में पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने एवं पेन मैजिक संचालकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा ।

ज्ञापन पत्र  श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदय जिला इंदौर। 

बाणगंगा के पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र शर्मा एवं धान जाट के विरुद्ध विभागीय जांच कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर सस्पेंड करने एवं थाना एरोड्रम में टाटा मैजिक चालक को तुरंत गिरफ्तार करने  हेतु ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिड़कर, द्वारा ज्ञापन  सौपा गया ।

सुनिए आप बीती ऑटो रिक्शा चालक की 👆👆👆👆👆👆👆👆👆

इंदौर में सीएनजी ऑटो रिक्शा एवं बैटरी ऑटो रिक्शा का संचालन कर अपना जीवन यापन करते हैं पिछले कुछ समय से थानों की पुलिस हमें नियम कायदे के नाम पर परेशान कर मारपीट कर रही है, इसका ताजा उदाहरण बाणगंगा थाने का है जिसमें दो पुलिस कर्मिय पुष्पेंद्र शर्मा एवं धान सिंह जाट ने रात को 12:00 अरविंदो के सामने सवारी लेकर आए एक रिक्शा चालक राहुल को बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें ड्राइवर राहुल जख्मी हो गया एवं उसके हाथ में गंभीर चोट आई है घटना के बाद राहुल अपने परिवार को लेकर बाणगंगा थाने पहुंचा एवं पुलिस द्वारा की गई घटना को सविस्तार बताया पुलिस ने मेडिकल करवा कर ड्राइवर को घर पहुंचा दिया पुष्पेंद्र शर्मा एवं धान सिंह जाट के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई नाही पुलिस वालों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया दूसरे दिन थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदोरिया ने राहुल को बुलाकर पुलिसिया अंदाज में समझा दिया और मामला रखा दफा कर दिया इसमें किसी भी प्रकार की कोई F I R या जांच पुष्पेंद्र शर्मा एवं धान सिंह जाट नहीं की गई हम पुलिस प्रशासन से विनम्र रूप से मांग करते हैं कि उक्त घटना की निष्पक्ष विभागीय जांच कर पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करें, उक्त घटना को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों के मन में भय का वातावरण है 2. एरोड्रम थाने में टाटा मैजिक और वेन ड्राइवर के गुंडागर्दी से बैटरी ऑटो रिक्शा चालक परेशान है सवारी बैठाने के विवाद को लेकर बड़ा गणपति , कालानी नगर, गोमारागिरी स्टैंड पर बैटरी रिक्शा चालकों से मारपीट करते हैं इसकी शिकायत हमने कई बार एरोड्रम थाने में भी की मगर थाने ने कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, कल बैटरी रिक्शा चालक को नशा कर कर आए टाटा मैजिक चालक चाकू के कई वार किया, जिसमें बैटरी चालक गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाना पड़ा, आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, हम इस ज्ञापन के माध्यम से इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ एवं इंदौर बैटरी रिक्शा चालक महासघ आपसे मांग करते हैं कि उक्त दोनों घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि कानून का डर बना रहे । 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال