मंदसौर : सीतामऊ में राहगीर के साथ लूट की कोशिश पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टली


मंदसौर : सीतामऊ में राहगीर के साथ लूट की कोशिश पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टली 

सीतामऊ माउखेड़ा फंटे के पास उड़ान रकूल के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राहगीर के साथ लूट करने की कोशिश की ।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश जाट निवासी कचरिया सीतामऊ से अपने गांव जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार 08 /1046 बाइक सवार ने प्रकाश जाट के ऊपर बियर की बोतल से हमला कर दिया जिससे प्रकाश जट घायल हो गया , घायल प्रकाश जाट को सर में चोट आई है । 

प्रकाश जाट द्वारा बताया गया कि हमलावर के बीच 15 से 20 मिनट तक खींचतान हुई है  , वही पुलिस को देख हमलावर मौके से भागने में सफल हुए एवं बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ गए । सीतामऊ पुलिस ने घायल व्यक्ति को एवं हमलावर की बाइक को अपने साथ थाने लेकर आ गए , जहां से घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करवा कर थाने ले जाया गया । प्रकाश जाट के अनुसार  घटना 4:30 के लगभग की है तथा हमलावर दो व्यक्ति है दोनो व्यक्तियों में से एक ने ब्लैक पेंट और सफेद शर्ट पहन रखा था पुलिस जांच में जुटी गई है । 

विधिक आवाज न्यूज़ से रिपोर्टर श्याम लाल चंद्रवंशी (मंदसौर)

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال