मंत्री श्री सिंह 17 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों मे होंगे शामिल ।
प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह मंगलवार 17 सितम्बर को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह मंगलवार 17 सितम्बर को प्रात: 11 बजे ग्राम लोलरी से प्रस्थान कर प्रात: 11.45 बजे सांईखेड़ा आयेंगे। वे यहां दादा दरबार में प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव पर स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे और पूजन- अर्चन कार्यक्रम में सहभागीता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे तक सांईखेड़ा नगर परिषद क्षेत्र में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह का दोपहर दो बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके पश्चात मंत्री श्री सिंह अपरान्ह अपरान्ह 3.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक शासकीय माध्यमिक शाला रमपुरा में प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव पर अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री सिंह सायं 4.30 बजे ग्राम रमपुरा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
