ग्राम पंचायत ग्वारीकलां व बीतली में सरपंच पद के लिए 11 सितंबर को संपन्न हुए मतदान की मतगणना रविवार को संपन्न


ग्राम पंचायत ग्वारीकलां व बीतली में सरपंच पद के लिए 11 सितंबर को संपन्न हुए मतदान की मतगणना रविवार को संपन्न

505 मत मिलने पर अभिषेक पटेल ग्राम पंचायत ग्वारीकलां और 615 मत मिलने पर ठा. महेन्द्र सिंह लोधी ग्राम पंचायत बीतली के बने सरपंच

पंचायत उप निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायतों ग्वारीकला एवं बीतली में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन बुधवार 11 सितम्बर को सम्पन्न हुआ, जिसकी मतगणना रविवार को सम्पन्न कराई गई। रिटर्निंग अधिकारी विकासखंड करेली श्री निर्मल पटले की मौजूदगी में रविवार 15 सितम्बर को मतगणना सम्पन्न हुई।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ग्वारीकलां में सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे, जिसमें अभिषेक पटेल को 505, मोतीलाल गौंड को 130, नंदनी हेमराज प्रजापति को 201, प्रहलाद ठाकुर को 232 और नोटा को 20 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अभिषेक पटेल को 505 मत हासिल कर सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए।

      इसी तरह ग्राम पंचायत बीतली में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए थे, जिसमें जयशंकर दुबे को 541, ठा. महेन्द्र सिंह लोधी को 615, ओमप्रकाश वगौरया को 80 और नोटा को 9 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार ठा. महेन्द्र सिंह लोधी को 615 मत हासिल कर सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए।मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर विकासखंड करेली श्री निर्मल पटले ने निर्वाचित सरपंचों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال