रक्षाबंधन पर बहनों के राखी बांधने से पहले भाई ने लगाई फांसी, पत्नी से था विवाद


इंदौर। रक्षाबंधन के दिन शहर के स्कीम-78 में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अमन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर(बीसीसी) में बिलिंग का काम करता था। सोमवार को स्वजन रक्षा बंधन मनाने की तैयारी कर चुके थे। बहनें राखी बांधने के लिए आने ही वाली थीं। पत्नी से विवाद की बात सामने आई है। लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया है।

बहनों के आने से पहले लगा ली फांसी

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय अमन रामकरण शर्मा ने सोमवार शाम फांसी लगा ली थी।उसकी जयपुर में शादी हुई थी। पत्नी से अनबन चल रही है और तलाक का केस भी चल रहा है।संभवत:इसी कारण फांसी लगाई है। सोमवार को इंदौर में रहने वाली दो बहने राखी बांधने आने वाली थी। इसके पूर्व वह रूम में गया और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال