सांसदों के लोकसभा जीतने के बाद खाली हुई हैं सीटें
राज्यसभा सांसदों के जीतकर लोकसभा सांसद बनने से ये सीटें खाली हुई हैं. बिहार से दो सीट खाली हुई हैं. एक सीट आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती के इस्तीफा से खाली हुई है. दूसरी सीट विवेक ठाकुर के इस्तीफा से खाली हुई है. एक सीट पर बीजेपी ने अपने कोटे से सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भेजने का फैसला किया है. दूसरी सीट पर उम्मीदवार के नाम पर आज अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मंथन हुआ।
बिहार की बैठक में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन मंत्री भीखू भाई और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. बिहार में बीजेपी का जेडीयू, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और चिराग पासवान की एलजेपी के साथ गठबंधन है. ऐसे में गठबंधन के लोग क्या सोच रहे हैं इस पर भी चर्चा हुई।
महाराष्ट्र से भी दो सीटें
महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. इन दोनों के लिए उपचुनाव होने हैं. इसमे पहली सीट उदयराजे भोसले और दूसरी पीयूष गोयल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. पीयूष गोयल इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर से सांसद निर्वाचित हुए हैं. यहां बीजेपी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं दूसरी सीट बीजेपी ने एनसीपी (अजित पवार) को देने का मन बनाया है।
असम और त्रिपुरा की सीट पर भी चर्चा हुई
असम से सर्बानंद सोनोवाल और कामाख्या प्रसाद तासा के इस्तीफे से दो सीट खाली हुई है. असम के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद थे. वहीं, त्रिपुरा से विप्लव देव के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है. त्रिपुरा सीएम के साथ उम्मीदवार के नाम पर अमित शाह और जेपी नड्डा ने चर्चा की।
राजस्थान से केसी वेणुगोपाल के लोकसभा जाने से एक राज्यसभा सीट खाली हुई है. बीजेपी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेज सकती है. इसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है।
हरियाणा में एक सीट, बीजेपी को मिल सकती है जीत
हरियाणा से कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के चुनकर लोकसभा सांसद बनने से एक सीट खाली हुई है. माना जा रहा है कि यह सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. ओडिशा से बीजेडी की राज्यसभा सांसद रही ममता मोहंता के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है जो अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. ये सीट भी बीजेपी को मिलेगी।