"विकास के साथ विरासत की रक्षा — महापौर का मेट्रो अधिकारियों को सख्त निर्देश"


विकास के साथ विरासत भी सुरक्षित रहे – महापौर

मेट्रो स्टेशन निर्माण में गुमटी और खेल कार्यालय विस्थापन पर महापौर सख्त, कार्रवाई से पहले पूरी जानकारी देने के निर्देश

इंदौर, सोमवार।
विधानसभा क्रमांक 3 के एम.जी. रोड थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के चलते गुमटी संचालकों और खेल कार्यालयों के संभावित विस्थापन को लेकर सोमवार को सिटी बस कार्यालय में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की, जबकि विधायक गोलू शुक्ला भी उपस्थित रहे।

महापौर भार्गव ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पहले महापौर और विधायक को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा—
"विकास कार्य आवश्यक हैं, लेकिन इनके साथ पारंपरिक खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक धरोहरों और प्राचीन मंदिरों का संरक्षण भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"

बैठक में यह सहमति बनी कि गुमटी संचालकों और खेल कार्यालयों को नियमानुसार वैकल्पिक एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, मंदिरों के पुनर्निर्माण और खेल सुविधाओं की निरंतरता के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

महापौर ने मेट्रो अधिकारियों को शीघ्र विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास और विरासत, दोनों का संतुलन बनाए रखना नगर प्रशासन की जिम्मेदारी है।

#VidhikAwaj #VidhikAwajNews 


publish by vidhikawaj


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال