मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पशु सेवा रथ का लोकार्पण


ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक विशेष पशु सेवा रथ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर एवं श्री अभय चौधरी मौजूद रहे।

यह रथ नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर द्वारा अपनी मौलिक निधि से ₹13.75 लाख की लागत से क्रय किया गया है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल या बीमार पशुओं को तत्काल उपचार के लिए गौशाला तक पहुंचाना है। यह सेवा उन पशुओं के लिए उपयोगी होगी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं या जिन्हें तत्काल चिकित्सा की जरूरत है।

नगर निगम द्वारा जनसहयोग के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है —
📞 स्थायी नंबर: 0751-438358
📱 मोबाइल नंबर: 9644408123

इन नंबरों पर कॉल कर कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में घायल या बीमार पशुओं की जानकारी दे सकता है। 

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال