पैतृक संपत्ति पर फर्जीवाड़ा, बुज़ुर्ग ने भाई और एजेंट पर लगाए गंभीर आरोप

Featured Posts


80 वर्षीय बुज़ुर्ग के साथ संपत्ति धोखाधड़ी, भाई और एजेंट पर गंभीर आरोप

नोटरी शपथ पत्र के जरिए कब्जे की कोशिश, बुज़ुर्ग ने की एमआईजी थाने में शिकायत

इंदौर। विशेष संवाददाता / स्वच्छता और स्मार्टनेस के तमगे से सजे इंदौर शहर में एक 80 वर्षीय बुज़ुर्ग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित कैलाश यादव ने अपने ही भाई और एक एजेंट पर उनकी पैतृक संपत्ति को हथियाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने थाना एमआईजी इंदौर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कैलाश यादव, जो जगजीवन राम नगर के निवासी हैं, ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता बद्रीलाल यादव के नाम से एक 800 वर्गफुट की संपत्ति है। पिता की मृत्यु वर्ष 2000 में हो चुकी है, लेकिन नगर निगम के रिकॉर्ड में अब भी उनका नाम दर्ज है। इस संपत्ति को वारिसों के नाम पर दर्ज करवाने की प्रक्रिया के लिए शपथ पत्र तैयार कराया गया, जिस पर पीड़ित ने सहमति स्वरूप हस्ताक्षर किए थे।

लेकिन यहीं से धोखाधड़ी की शुरुआत हुई — कैलाश यादव के अनुसार, उनके भाई गोपाल यादव और एजेंट किशोर कुशवाह ने इस प्रक्रिया का फायदा उठाकर उनसे किसी अन्य दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए, जिसके ज़रिए अब वे पैतृक संपत्ति को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि 8 जून को किशोर कुशवाह अपने पूरे परिवार के साथ उक्त संपत्ति पर कब्जा करने पहुंचा और दावा किया कि उसने यह ज़मीन गोपाल यादव से खरीद ली है। इस पर सवाल खड़ा होता है कि क्या संयुक्त पैतृक संपत्ति को बिना सभी वारिसों की सहमति के बेचा जा सकता है?

फरार है आरोपी भाई, कब्जे की कोशिश में सक्रिय एजेंट

पूरी खबर देखने के लिए क्लिक करे 👇👇👇

कैलाश यादव ने यह भी बताया कि धोखाधड़ी करने के बाद से उनका भाई गोपाल यादव फरार है। वहीं किशोर कुशवाह की ओर से कब्जे की कोशिश लगातार की जा रही है।

कलेक्टर का आदेश भी तोड़ा गया
संपत्ति संबंधी विवाद में एक अहम पहलू यह भी है कि इंदौर कलेक्टर द्वारा हाल ही में यह आदेश जारी किया गया था कि शपथ पत्र और नोटरी के माध्यम से संपत्ति की खरीद-फरोख्त अवैध मानी जाएगी और ऐसे मामलों में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद इस मामले में धोखाधड़ी की कोशिश साफ नजर आती है।

बुज़ुर्ग ने मांगा न्याय
कैलाश यादव ने एमआईजी थाना प्रभारी से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में गोपाल यादव, एजेंट किशोर कुशवाह और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधि: विधिक आवाज़ समाचार समूह
स्थान: इंदौर
विशेष संवाददाता "विश्वामित्र अग्निहोत्री"

Ads

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال