योगी बोले- नया भारत मांद में घुसकर जवाब देता है: अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है, कल दुनिया ने हमारी ताकत देखी
विधिक आवाज समाचार |लखनऊ उत्तरप्रदेश रिपोर्ट राजेश कुमार यादव|दिनांक 9 मई 2025
सीएम योगी ने कहा कि कल भारत की ताकत दुनियाभर ने देखी। यह नया भारत है जो छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं है। हमारा इतिहास रहा है कि बेवजह किसी देश के काम में दखल नहीं दिया। लेकिन कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है तो नया भारत उसकी मांद में घुसकर जवाब देता है।
योगी ने कहा कि विकसित भारत कैसा है, इसकी झलक कल आपने देखी है। आने वाले समय में भी दुनिया इस ताकत का एहसास करेगी। सीएम गुरुवार को लखनऊ में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा में चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।