''पैर में नहीं, छाती पर लगनी थी गोली...'' फरहान के एनकाउंटर पर गरजे मंत्री विश्वास सारंग


मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामलों को लेकर जनआक्रोश लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी बीच, इंदौर और भोपाल में हाल ही में सामने आए लव जिहाद कांड के मुख्य आरोपी फरहान के शॉर्ट एनकाउंटर पर अब सियासी प्रतिक्रिया भी आने लगी है।

इंदौर/भोपाल से विधिक आवाज़ समाचार ऑफिशियल

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"ऐसे अपराधियों को पुलिस को पैर में नहीं, छाती पर गोली मारनी चाहिए थी।"

मंत्री सारंग ने स्पष्ट कहा कि जो अपराधी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करता है, उसके साथ यही होना चाहिए। उन्होंने कहा,

“अगर कोई अपराधी हिरासत से भागने का प्रयास करेगा, तो पुलिस गोली ही मारेगी। किसी अपराधी की इतनी हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि वह पुलिस से भागने की सोच भी सके।”

लव जिहाद पर भी मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने फरहान जैसे अपराधियों को “पृथ्वी पर बोझ” बताते हुए कहा,

“ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। लव जिहाद जैसी घिनौनी हरकतें करने वालों को इस प्रदेश और देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

मंत्री ने कहा कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं है, यह एक संगठित साजिश है, जिसमें मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है।

“ऐसे लोग गिरोह बनाकर हमारी बेटियों की ज़िंदगी तबाह करते हैं, यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है।”

एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर भी जनता में नाराज़गी दिखाई दी और कई लोगों ने टिप्पणी की कि
“गोली छाती पर मारनी चाहिए थी, ताकि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।”

विधिक आवाज तेजी से लोकप्रिय होता न्यूज चैनल नेटवर्क है। ऐसी ही खबरे प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिए विधिक आवाज समाचार समूह से।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال