बता दो सबको, तुम्हारी सहेली को मार डाला...' प्रेमिका का गला काटने के बाद प्रेमी ने उसकी फ्रेंड को किया फोन


कानपुर में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी ने कुछ ही मिनटों में प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही फोन करके प्रेमिका की सहेली को बताया और फरार हो गया. 

विधिक आवाज समाचार | नई दिल्ली:
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |12 मार्च 2025

हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. आशंका जताई जा रही है कि शायद प्रेमी को प्रेमिका पर शक था इसलिए उसने हत्या कर दी. मूल रूप से कानपुर देहात निवासी शिवपूजन दुकानदार है और कई सालों से नौबस्ता में रह रहा है. सोमवार को 12वीं में पढ़ने वाली उसकी बेटी शीतल की सहेली दीक्षा घर आई और शॉपिंग की बात करके शीतल को अपने साथ ले गई. दीक्षा के अनुसार बाजार में उसके मोबाइल से शीतल ने शिवम् वर्मा को कॉल किया. थोड़ी देर बाद शिवम बाइक लेकर आ गया. शीतल उसके साथ बाइक पर चली गई और बोल गई कि थोड़ी देर में आ जाएगी तब तक तुम शॉपिंग कर लो.

तकरीबन 45 मिनट बाद दीक्षा के मोबाइल पर शिवम का फोन आया कि उसने शीतल की हत्या कर दी है, जाओ उसके घरवालों को बता दो. दीक्षा ने यह जानकारी शीतल के पिता और परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सभी लोग शिवम के कमरे पर पहुंचे तो वहां शीतल का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था. मकान मालिक के अनुसार शिवम यहां किराए पर अकेला रहता था और कई बार लड़कियां यहां पर आया करती थीं. हालांकि, उन्होंने बताया कि हत्या के समय उनको कोई आवाज सुनाई नहीं पड़ी. 

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी शिवम की तलाश की जा रही है. अभी तक के जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह हत्या पहले से प्लान की गई थी. हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चला है. शिवम की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال