मंदसौर : "जिस स्कूल में पढ़े, अब वहीं नेतृत्व कर रहे – विक्रम शर्मा बने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष!"


मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर के नए जिलाध्यक्ष बने विक्रम शर्मा, स्कूल विकास में निभाई अहम भूमिका

विजय की आवाज न्यूज | मंदसौर | मुबारिक मसूरी

एनसीसी से लेकर स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर तक, विक्रम शर्मा के प्रयासों से कायापलट

मंदसौर:
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क़यामपुर के प्राचार्य विक्रम शर्मा को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे छात्रों को शिक्षा और प्रशिक्षण के नए अवसर मिले हैं।

विक्रम शर्मा ने अपने कार्यकाल में एनसीसी (National Cadet Corps) को मजबूत किया, जिससे सेना और पुलिस में जाने के इच्छुक छात्रों को प्रशिक्षण का लाभ मिला। वे खुद इन छात्रों को गाइड कर एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद करते हैं, जिससे उनकी आगे की तैयारी आसान होती है।

इसके अलावा, स्कूल में कंप्यूटर लैब, नई बिल्डिंग, और हरियाली बढ़ाने के लिए बगीचे का निर्माण भी उनके कार्यकाल में हुआ। खास बात यह है कि विक्रम शर्मा खुद इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं और अब अपने अनुभव से स्कूल को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक संघ और स्थानीय समुदाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال