माँ दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर विधिक आवाज समाचार समूह सह संपादक पंडित विश्वामित्र अग्निहोत्री , संरक्षक शैलेंद्र (पप्पू ) परिहार द्वारा सम्मानित किया गया।
ठाकुर भारत परिहार एवं उनके मित्रों द्वारा विगत 21 वर्षों से मॉ दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में सफल कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमें नवरात्रि के समय धर्म प्रेमी जनों को फलाहार प्रसादी का वितरण किया जाता है ।
इस उत्कृष्ट कार्य द्वारा पैदल यात्रा करने वाले आम नागरिक हो या लग्जरी कारों के मालिक सभी उनके द्वारा विगत 21 वर्ष से चला रहे फलाहार का सेवन जरूर करते है ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके सहयोगी भाई बंधुओ का साथ भी सराहनीय है : संतोष सोलंकी,संजय सिंह, शशिकांत परमार ,जितेंद्र पाठक ,दीपक पाटिल, नीरज श्क्यावल,मनीष मालवीय ,मगन राठौर ,अशोक मालवीय,पप्पू परिहार,लोकेश परिहार, लच्छू,नानू,राहुल,नारायण,मनीष,राजा,रोहित,रत्नेश,संतोष,रमन, विवेक, सूरज,ऋषभ ,संजय मेहर, अन्य आदि मित्र गण ।
समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने पर उन्हें विधिक आवाज समाचार समूह की ओर सम्मानित किया गया है।
🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
✔️इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए विधिक आवाज समाचार समूह के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें।
Website www.vidhikawaj. live पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें । 🙏🏻🙏🙏