हाय री किसानों की किस्मत चारो तरफ से बस परेशानी ही परेशानी ...
मंदसौर में किसानों की परेशानियां थमने का नाम ही खून के आंसू रोने को मजबूर .
विधिक आवाज न्यूज़ _25 अक्टूबर 2024_ श्यामलाल चंद्रवंशी पत्रकार मंदसौर
मंदसौर में किसानों की परेशानियां थमने का नाम ही खून के आंसू रोने को मजबूर परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है सोयाबीन की बम्पर पैदावार वाले इस इलाके में अब सोयाबीन के वाजिब दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने मूंगफली की फसल की ओर रुख कर लिया है जिसकी पैदावार भी अच्छी हुई लेकिन अब किसानों को मूंगफली के भी दाम नहीं मिल रहे है दर असल त्यौहारी सीजन के चलते करते करीब 20 हजार बोरी मूंगफली की आवक हुई लेकिन दाम 3000 प्रति विवंटल से नीचे आग गई है ।
✍️✍️✍️✍️बात सिर्फ खबर की _ देश दुनिया की हर खबर पर हमारी नज़र_ विधिक आवाज खबरों की कानूनी हकीकत _खबरों के लिये संपर्क कर मंदसौर से श्याम लाल चंद्रवंशी
खबरे और भी है :

