समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन 20 अक्टूबर तक, 48 केन्द्र बनाए गए,


समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन 20 अक्टूबर तक, 48 केन्द्र बनाए गए, 

✔️महत्वपूर्ण जानकारी सबसे  जरूर शेयर करें ।

✔️राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी सिलसिले में किसानों के पंजीयन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। 

✔️पंजीयत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी जायेगी। किसानों से आग्रह किया गया कि वे निर्धारित समय अवधि में अपना पंजीयन अवश्य करवा ले। बताया गया कि इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के संबंध में 48 प्राथमिक सहकारी समितियों को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों पर आवश्यक दस्तावेज सहित पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इन केन्द्रों पर पंजीयन नि:शुल्क होगा। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कामन सर्विस सेंटर अथवा लोक सेवा केन्द्र, सायबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। 

✔️किसानों का पंजीयन 20 अक्टूबर तक किया जायेगा। पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड करना होगी। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवर सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी। 

✔️एमपी ऑनलाइन, कामन सर्विस सेंटर अथवा लोक सेवा केन्द्र, सायबर कैफे के माध्यम से पंजीयन कराने पर अधिकतम 50 रूपये का शुल्क रहेगा।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

✔️इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए विधिक आवाज समाचार समूह के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website  www.vidhikawaj. live पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें । 🙏🏻🙏🙏 

पोस्ट बाय विश्वामित्र अग्निहोत्री 





Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال