झाबुआ : कन्या शिक्षा परिसर रोटला की छात्राओं ने कलेक्टर के लिए भेजी हस्तनिर्मित आभार पाती


कन्या शिक्षा परिसर रोटला की छात्राओं ने कलेक्टर के लिए भेजी हस्तनिर्मित आभार पाती ।

विगत कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नेहा मीना द्वारा रामा ब्लॉक के रोटला के कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं की बाल मनुहार के पश्चात खेल सामग्री प्रदाय की गयी थी। विद्यालय में खेल सामग्री पाकर अभिभूत हुई छात्राओ द्वारा कलेक्टर नेहा मीना के लिए रचनात्मकता से पूरीपूर्ण धन्यवाद कार्ड अपने हाथो से बनाकर प्राचार्य आयशा कुरैशी के माध्यम से पहुंचाया गया, इसी के साथ विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ द्वारा आभार पाती भी भेजी गयी, जिसमे छात्राओं की भविष्य की उड़ान को पंख देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।

            बच्चियों का धन्यवाद कार्ड प्राप्त कर प्रसन्नतापूर्वक कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि बच्चियों की रचनात्मकता को देखकर अत्यन्त प्रसन्नता होती है, इस प्रकार के हेण्डमेड गिफ्ट्स का बहुत महत्व होता है ,बच्चियों द्वारा की गयी मेहनत उनकी सच्चाई एवं गंभीरता को इंगित करता है। मैं समस्त बच्चियों को धन्यवाद और शुभकामना देती हूँ। 


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال