मंदसौर : स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्‍कूल में आयोजित हुई विभिन्‍न गतिविधियां


स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्‍कूल में आयोजित हुई विभिन्‍न गतिविधियां 

नगर परिषद मल्‍हारगढ़ द्वारा स्‍वच्‍छता ही सेवाअभियान अंतर्गत कन्‍या हायर सेकेंडरी स्‍कूल में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में स्‍कूली छात्राओं द्वारा रैली, शपथ एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्‍वच्‍छता अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया। स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साफ-सफाई रखने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य व्यापक सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करना है और साथ ही चुनौतीपूर्ण एवं उपेक्षित अपशिष्ट क्षेत्रों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।



Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال