इंदौर: मौसमी कारणों से बिजली अवरूद्ध हो तो उसे समय पर सुधारें बिजली कंपनी की नई एमडी सुश्री रजनी सिंह ने ली विभागाध्य़क्षों की बैठक


मौसमी कारणों से बिजली अवरूद्ध हो तो उसे समय पर सुधारें

बिजली कंपनी की नई एमडी सुश्री रजनी सिंह ने ली विभागाध्य़क्षों की बैठक 

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की नई प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने सोमवार को पोलोग्राउंड सभागार में विभागाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति करना है। यदि मौसम बिगड़ने के कारण कहीं अवरोध की स्थिति बने तो कम समय में आपूर्ति बहाली की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुश्री रजनी सिंह ने कहा कि नए कनेक्शन, सीएम हेल्प लाइन, 1912, ऊर्जस एप, ऊर्जस पोर्टल इत्यादि पर नियमित रूप से जिले, सर्कल के अलावा मुख्यालय के अधिकारी संज्ञान लें। एमडी ने रबी सीजन की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा। सुश्री रजनी सिंह ने ग्रिड, ट्रांसफार्मर, लाइनों की क्षमता विस्तार आदि कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी पात्र उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी मुहैया कराने को कहा गया। इस अवसर पर निदेशक श्री पुनीत दुबे, श्री सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता समेत विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال