उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रशासन अकादमी भोपाल में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को विभागीय कार्यों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र में प्रमुख सचिव प्रशासन अकेडमी महानिदेशक जे. एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव उद्यानिकी श्री अनुपम राजन, संचालक उद्यानिकी श्री शशि भूषण सिंह, श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, उप संचालक अकादमी डॉ. अनादि मिश्रा प्रशिक्षण संचालक सहित विभागीयें अधिकारी मौजूद रहे। नवागत कुल 184 आरईएचओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच में 30 प्रशिक्षु को ट्रेनिग दी जा रही है।
मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जिंदगी मे कहीं न कहीं किसी भी स्तर पर प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है, चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर राजनीतिक शख्सियत हो। कार्यं के दौरान विभागीय फाइलों, टेंडर प्रक्रिया, कानून से जुड़े मामले देखने को मिलते है, जिनका ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। उद्यानिकी विभाग एक परिवार की तरह है। यहां परिवार की समस्याओं का निदान करना भी हमारा दायित्व है। श्री कुशवाहा ने कहा कि उद्यानिकी विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार चिंतन कर रहे हैं। जिला स्तर एवं ग्रामीण स्तरों पर संचालित नर्सरी में मानव संसाधन की कमी है उन्हें जल्द ही पूर्ण करने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार नर्सरीं की तरफ आशा से देखते हैं, अत: किसानों के उन्नत भविष्य के लिए नर्सरियों का आधुनिकरण होना बहुत आवश्यक है।
मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए VIDHIK AWAJ के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें । https://whatsapp.com/channel/0029Va4UnjV90x305KikpJ2a
https://www.vidhikawaj.live/
https://youtube.com/@vidhikawajnews6412?si=HAriDde2Qo6lAtwj
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com , 8827444598,7223921583 व्हाट्सएप भी कर सकते है पर भेजें।
पोस्ट बाय ✍️✍️✍️