जनपद पंचायत झाबुआ से लेकर राजवाड़ा चौक तक स्वच्छता रैली का आयोजन
झाबुआ : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपाल अधिकारी ज़िला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत झाबुआ के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” की थीम पर स्वच्छता रैली का आयोजन कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ से लेकर राजवाड़ा चौक तक किया गया। जिसके पश्चात आम लोगों को स्वच्छता के संदेश के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
वाहन रैली में जिला समन्वयक एसबीएम श्री भगत सिंह चौहान, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आईएलआरटी से श्री संजय शर्मा एवं जनपद पंचायत झाबुआ से खंड पंचायत अधिकारी लालू सिंह अजनार, ब्लॉक समन्वयक गजेंद्र राठौड़ एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।

