स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें - कलेक्टर श्री सिंह


स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर आगर-मालवा जिले में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता गतिविधयों का होगा आयोजन 

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन आज से आगर-मालवा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 शुरू हुआ। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम होगी ’स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’। अभियान अन्तर्गत 17 सितम्बर से महात्मा गांधीजी की जयंती 02 अक्टूबर तक सभी स्तर पर स्वच्छता गतिविधियां चलाई जाकर जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया जाएगा। 

आगर-मालवा में जिला स्तरीय शुभारम्भ सामुदायिक भवन कम्पनी गार्डन आगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारम्भ का सीधा प्रसारण देखा गया। 

कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ, गृह प्रवेश, पीएम स्वनिधि प्राईस अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिरमनप्रीत कौर, जनप्रतिनिधि शुभारम्भ अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री ओम मालवीय, श्री भैरूसिंह चौहान, श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री प्रेम यादव, श्री जगदीश गवली, श्री मयंक सिंह राजपूत, श्री अशोक प्रजापत, श्री रऊफजी मुल्तानी, योगेश योगी, श्री मोहन मकवाना, श्री कैलाश कक्का, श्री अर्जुन गवली, श्री रानूराज नरवाल सहित आदि मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, सबसे पहले हम अपने घर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की आदत बनाएं तथा बच्चों को स्वच्छता का संस्कार दें। स्वच्छता अभियान में जन-जन सहभागिता जरूरी है, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, शासकीय सेवक एवं जिले का हर एक नागरिक अपने स्तर पर स्वच्छता गतिविधियां चलाकर स्वच्छ वातावरण निर्माण में योगदान दें, शहरी क्षेत्र के वार्डां में वार्डवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांवों के सभी नागरिक एकजुट होकर पखवाड़ा में सफाई अभियान चलाएं तथा अपने घर एवं घर के पास सफाई बनाएं रखने का संकल्प लें। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण के स्वच्छता सफर एक दशक के दौरान प्राप्त उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता को अपनाने एवं इस दिशा में सतत प्रयास करते हुए अग्रणी रहने के लिए सभी से आव्हान किया गया। 

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण पर प्रकाश डालते हुए बताया, ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के ग्रामों व शहरों को वर्ष 2024-25 तक खुले में शौच मुक्त बनाए रखते हुए उनको ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के साथ मॉडल श्रेणी में ओडीएफ प्लस बनाने का लक्ष्य रहा, जिसे आगर जिले ने सभी की भागीदारी से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी ग्रामों को ओडीएफ-प्लस समय से पहले यह उपलब्धि हासिल की है। जिले में स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने वाले युवा श्री विकास दुबे को ब्रांड एंबेसडर-2024 के लिए नियुक्ति पत्र दिया व सफाई मित्रों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वीकृत एवं पूर्ण आवास हितधारक ममताबाई, सीताराम, मानसिंह, देवजी, बाबूलाल को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वीकृत पत्र सौंपे व गृह प्रवेश पर बधाई दी गई।

स्वच्छता पखवाड़े के जारी कैलेंडर अनुसार गतिविधियों को जनमानस तक संदेश पहुंचाने हेतु ग्रामीण विकास की पहल से ‘स्वभाव स्वच्छ मालवा एक्सप्रेस‘ (स्वच्छता वाहन) को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र में सचल प्रदर्शन हेतु रवाना किया और एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण व दृश्य स्वच्छता के लिए श्रमदान हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन व स्वच्छता शपथ, जिला समन्वयक-एसबीएम पवन स्वर्णकार द्वारा दिलाई गई। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता स्वच्छता प्रभारी श्री गौरव शर्मा नगरी निकाय आगर व उनकी टीम की रही। कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया, डीपीएम आजीविका मिशन, एमपी कॉन के प्रबंधक राकेश चौहान, लाईन विभाग के अधिकारी, शालेय बालक/बालिकाओं की सहभागिता रही। अंत में सीईओ जनपद आगर श्री मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال