कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री शर्मा ने माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया


कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री शर्मा ने माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया 

उज्जैन 12 सितम्बर। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल रूद्राक्ष होटल परिसर का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, ईकार्ट, पार्किंग, ट्रैफिक, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के लिये दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों और माननीय राष्ट्रपति के प्रोटोकाल के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित की जायें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री नितेश भार्गव, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال