एच.आई.वी. / एड्स लाइलाज है। सावधानी और जानकारी ही इसका बचाव है। आगामी समय में नये एच.आई.वी. के संक्रमण नहीं आये। इसलिए अधिक से लोगों तक एच.आई.वी./ एड्स की व्यापक जानकारी पहॅुचाई जाये। इस हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अक्टूबर तक चल रहा है। सी.एम. राईज शासकीय लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में व्याख्यान का आयोजन हुआ । जिसमें जिला चिकित्सालय की काउंसलर दीप्ति साहु ने छात्राओं को एच.आई.वी./ एड्स के विषय में जानकारी दी कि एच.आई.वी./ एड्स का संक्रमण चार कारण से फैलता है। इन से दूर रह कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। जिला चिकित्सालय में एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र में कोई भी व्यक्ति स्वैच्छा से आकर नि:शुल्क जॉच करा सकता है। जॉच के पहले परामर्श दिया जाता है । जॉच हेतु सहमति देना होती है और इसके बाद जॉच पश्चात परामर्श देकर रिपेार्ट दे दी जाती है। केन्द्र में होने वाली बातचीत को गोपनीय रखा जाता है। एच.आई.वी. के विषय में कोई भी जानकारी के लिए 1097 नि:शुल्क नम्बर डायल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही पोषण, टी.बी.की बीमारी एव वैयक्तिक स्वच्छता के विषय में भी जानकारी दी। एच.आई.वी. से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये। उक्त कार्यक्रम डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी एवं डॉ.कमलेश कुमावत प्रभारी आई.सी.टी.सी. जिला चिकित्सालय के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य श्री के.सी.सोलंकी, श्रीमती प्रतिभा भटनागर,श्रीमती रचना आर्य, श्रीमती सुनिता शर्मा, श्रीमती शशिकला मेयोरिया एवं छात्राऍ उपस्थित थी।
एच.आई.वी./ एड्स के विषय में शासकीय कन्या विद्यालय में जानकारी प्रदान की ।
