महामहिम राष्ट्रपति मुर्म आज इंदौर ..क्या होगा यातायात प्लान ? जानिए
- आज और कल एयरपोर्ट रोड पर यातायात बाधित
- VIP रोड तरफ जाने से बचें
- आज और कल एयरपोर्ट रोड, VIP रोड तरफ जाने से बचें|इंदौर, Indore - vidhik Awaj
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार और गुरुवार को इंदौर में रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी किया है। बुधवार को दोपहर 3 बजे से यातायात प्लान लागू किया जाएगा। यह 2 दिन तक रहेगा जिसके चलते नागरिकों को कुछ समस्या हो सकती है । हालांकि राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान ही डायवर्शन रहेगा। इस दौरान सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
एयरपोर्ट रोड पर आने-जाने के लिए वाहन चालक डीआरपी लाइन, मरीमाता, कालानी नगर मार्ग का उपयोग करने से बचें। नही तो उलझ सकते है प्रोटोकॉल में
विजयनगर से भंवरकुआं की ओर जाना हो तो रिंग रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक होगा।
एयरपोर्ट जाने के लिए एमआर-10 रोड, लवकुश चौराहा से सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक रह सकता है ।
भंवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड, चंदननगर, नावदापंथ, दिलीप नगर कट, सुपर कॉरिडोर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
सरवटे और रेलवे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन एसजीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज के नीचे से, लक्ष्मीबाई बाई रेलवे स्टेशन, बाणगंगा रेलवे फाटक होते हुए आवागमन कर सकते हैं।
देपालपुर, गांधी नगर, हातोद तरफ जाना हो तो एमआर-10, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर होते हुए जा सकते हैं।
महामहिम राष्ट्रपति के दौरे के लिए मृगनयनी एम्पोरियम को सजा दिया गया है ।
राष्ट्रपति के दौरे के लिए मृगनयनी एम्पोरियम को सजा दिया गया है। वे यहां प्रदेश के विभिन्न नेशनल अवॉर्ड एवं पद्मश्री सम्मानित शिल्पकारों /आर्टिजन्स से सौजन्य भेंट करेंगी। प्रदेश की पारंपरिक, कलात्मक माहेश्वरी, चंदेरी, कोसा आदि साड़ियों काे देखेंगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।
