इंदौर में यातायात पुलिस पर आए दिन हो रहे हमले । कभी कोई किन्नर हाथ उठता है , कभी कोई चलता फिरता गाली गलोच कर के निकल जाता है । कभी कोई सरेआम गुंडा गर्दी करता ट्रैफिक पुलिस का इंदौर में है हाल बेहाल ।
इंदौर में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
इंदौर में एसआई को पीटा-घसीटा, वर्दी फाड़ी:युवक ने दो ट्रैफिक जवानों के सामने कॉलर पकड़ी, धक्का देकर पटका
चौराहे पर युवक एसआई की कॉलर पकड़कर खींचता रहा। इससे वर्दी फट गई।
चौराहे पर युवक एसआई की कॉलर पकड़कर खींचता रहा। इससे वर्दी फट गई।
इंदौर में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, आज सुबह नगर निगम चौराहे पर एसआई नाथूराम दौहरे (62) ट्रैफिक संभाल रहे थे। उनके साथ दो आरक्षक आशीष और अतुल भी तैनात थे। आरोपी रवि कश्यप का ई-रिक्शा चालक से विवाद हुआ था। दोनों को झगड़ते देख चौराहे पर जाम लगने लगा। एसआई दौहरे युवकों को शांत कराने पहुंचे।
रवि नशे में था। उसने एसआई की वर्दी की कॉलर पकड़ ली। दूसरा युवक एसआई को बचाने लगा। लेकिन रवि ने एसआई को नहीं छोड़ा। उसने एसआई को जमीन पर पटक दिया। झूमाझटकी में एसआई का मोबाइल और वॉकी-टॉकी गिर गया। वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए।
दो आरक्षक भी एसआई को बचा नहीं पाए
जब रवि एसआई की कॉलर पकड़कर घसीट रहा था, तब दोनों आरक्षक अतुल और आशीष ने बीच-बचाव किया, लेकिन एसआई को छुड़ा नहीं पाए। रवि ने एसआई को जमीन पर पटक दिया। दूसरा युवक रवि को एसआई से दूर ले गया। वहां मौजूद राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद एसआई ने एमजी रोड थाने में रवि के खिलाफ शिकायत की। एसआई दौहरे इसी साल रिटायर होने वाले हैं।
आदतन बदमाश है आरोपी रवि
पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कुछ कई मामलों में शामिल रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए रवि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जनता के साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
इंदौर में यातायात पुलिस पर आए दिन हो रहे हमले । कभी कोई किन्नर हाथ उठता है , कभी कोई चलता फिरता गाली गलोच कर के निकल जाता है । कभी कोई सरेआम गुंडा गर्दी करता ट्रैफिक पुलिस का इंदौर में है हाल बेहाल ।
आखिर क्या है इसकी वजह ?
यातायात पुलिस की ऐसी दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन है इसके जिम्मेदार है आला अधिकारी । जी हा आला अधिकारी है इसके जिम्मेदार क्योंकि वो अपराधी को नही अपने ही विभाग के कर्मचारी पर करते है कार्यवाही । अगर कर्मचारी अपने बचाव पर कुछ करते है तो आला अधिकारी सबूत मांगते है की अपने बचाव के लिए एविडेंस लाओ। जब विभाग का कर्मचारी मार खाता है तब कोई वीडियो नही बनता है लेकिन जैसे ही कर्मचारी अपनी आत्मरक्षा करे तो लोग उसे वर्दी का गलत उपयोग बताने लगते है ।
घर का जोगी जोगड़ा
ये कहावत तो अपने सुनी होगी वो यही सिद्ध होती है की अपनो को नकारो और दुसरो को सराहो
अब आज की ही घटना देख लो इंदौर में 62 वर्षीय एसआई को पीटा-घसीटा, वर्दी फाड़ी:युवक ने दो ट्रैफिक जवानों के सामने कॉलर पकड़ी, धक्का देकर पटका । अब आप सोचो की एस आई ने अपने आप को कितना कंट्रोल किया होगा । जब सरेआम उसकी वर्दी फाड़ी , उसे पटका घसीटा उसके बाद भी वो चुप चाप सहता रहा क्योंकि जब उसका विभाग ही अपनी आंखो पर पट्टी बांध ले तो बिचारे कर्मचारी क्या करेंगे आखिर उनके भी बच्चे है परिवार है ।
लेकिन ऐसा कब तक चलेगा कब तक ट्रैफिक जवान इसी तरह से लाचार बुत बनकर खुद को पीटते हुए देखेगा कब तक सहेगा । यातायात विभाग को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे ट्रैफिक पुलिस इस तरह के हमले बंद हो ।

