कुंडेश्वर में 67 छात्राओ को नि:शुल्क साइकिल का हुआ वितरण
सिहोरा विधायक श्री संतोष बरकड़े ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडेश्वर में 67 छात्राओ को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि अच्छे से पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रौशन करें। अब साइकिल मिल गई है, स्कूटी पाने के लिए अच्छे अंको से उत्तीर्ण हों। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर कहा कि आज के समय में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षित बने, ज्ञानवान बने और अपने भविष्य को उज्जवल करें। साइकिल पाकर छात्राओं ने खुशी प्रकट कर कहा कि अब वे साइकिल से स्कूल आयेंगी, जिससे समय की बचत होगी और उस समय को वे अपने अध्ययन में लगायेंगी। इस अवसर पर श्री खिलाड़ी सिंह आर्मों, श्री शिवांशु जयसवाल, श्री राहुल निगम, श्री आकाश पूरी प्राचार्य श्री यादव, बीईओ सुश्री पूनम बरकड़े सहित विद्यालयीन परिवार उपस्थित थे।