टीकमगढ़ विकासखंड के 259 परीक्षा केंद्रों पर असाक्षरों के लिये उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हेतु परीक्षा आयोजित
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पस्तोर के मार्गदर्शन में जिला टीकमगढ़ में असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हेतु परीक्षा आयोजित हुई। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा की मॉनिटरिंग एवं सफल संचालन करने हेतु लगाई गई।
टीकमगढ़ विकासखंड के 259 परीक्षा केंद्रों पर असाक्षरों द्वारा परीक्षा दी गई। टीकमगढ़ ब्लॉक के मवई जन शिक्षा केंद्र के कुम्हारयाना स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री शफी मोहम्मद द्वारा नव साक्षरों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करा कर साक्षरता पर्व मनाया गया जिसमें नव साक्षर महिलाओं ने परीक्षा उपरांत साक्षरता गीत ढोलक एवं मजीरों के साथ गाकर मनाया। मवई प्राचार्य श्री आरएन पुरोहित द्वारा अक्षर साथी भारती लोधी को नव साक्षरों की शत-प्रतिशत उपस्थित कराने के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया।
अंत में सभी नव साक्षरों को प्रधानाध्यापक श्री शफी मोहम्मद एवं शिक्षिका श्रीमती फूलवती अहिरवार द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि 2027 तक टीकमगढ़ जिले के सभी असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है, सभी परीक्षा केंद्रों पर असाक्षरों को तिलक एवं फूलमाला पहना कर परीक्षा में सम्मिलित कराया गया। इस अवसर पर मवई सह समन्वयक श्री आनंद राव पालेकर एवं रानीपुरा सह समन्वयक श्री अरविंद नामदेव द्वारा सभी नव साक्षरों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।