मन्दसौर: जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा


जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरिम से किया गया

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा 

स्वच्छता ही सेवा - 2024 अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 

स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधामंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी, राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्‍बोधन को देखा एवं सुना। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री बंसत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, सभी जिलाधिकारी, स्‍वच्‍छता कर्मी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। इस दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। स्‍वच्‍छता कर्मियों का सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम के पश्‍चात श्रमदान किया गया।


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال